Delhi: दिल्ली में नाले में गिरी दो साल की बच्ची, कार सवार युवक ने कूदकर बचाई जान

Delhi: दिल्ली में नाले में गिरी दो साल की बच्ची, कार सवार युवक ने कूदकर बचाई जान
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में इंसानियत की एक मिसाल सामने आई है, जहां एक दो साल की मासूम बच्ची नाले में गिर गई और आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे। लेकिन ऐसे माहौल में एक राहगीर ने अपनी जान की परवाह किए बिना नाले में छलांग लगा दी और बच्ची की जान बचा ली। घटना विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र के शिवम एनक्लेव के पास की है। आज दोपहर दो साल की एक बच्ची सड़क किनारे खेल रही थी, तभी अचानक वह पास ही खुले नाले में गिर गई। बच्ची के गिरते ही उसकी मां ने जोर-जोर से चिल्लाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बने खड़े रहे। बच्ची धीरे-धीरे नाले में डूबने लगी और उसका सिर तक पानी में चला गया।
इसी बीच वहां से गुजर रहे सन्नी शर्मा नामक एक युवक, जो कार से जा रहे थे, उन्होंने मां की चीखें सुनीं और तुरंत बिना कुछ सोचे समझे नाले में छलांग लगा दी। उन्होंने डूबती हुई बच्ची को समय रहते बाहर निकाला। बच्ची को बाहर निकालने के बाद तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उसकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।
सन्नी शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने देखा कि महिला मदद के लिए चिल्ला रही है और लोग सिर्फ तमाशा देख रहे हैं। अगर मैं भी खड़ा रह जाता, तो शायद बच्ची नहीं बचती।” उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आज का समाज किस दिशा में जा रहा है, जहां इंसान की जान बचाने से पहले लोग वीडियो बनाना और तमाशा देखना ज्यादा जरूरी समझते हैं।