दिल्लीभारत

नई दिल्ली: एम्स के मदर एवं चाइल्ड ब्लॉक में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली: -दमकलकर्मियों ने सवा पांच बजे लगी आग पर सवा छह बजे पा लिया नियंत्रण

नई दिल्ली, 14 अगस्त : एम्स दिल्ली के मदर एवं चाइल्ड ब्लॉक में वीरवार शाम अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। इस दौरान अग्निशमन विभाग की 9 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

एम्स मीडिया सेल की कार्यवाहक प्रो. अस्मिता पाटिल ने बताया कि वीरवार शाम 5.15 बजे मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक के सर्विस फ्लोर से धुआं निकलने की सूचना मिली थी। तुरंत ही एम्स के अग्निशमन दल को सूचित किया गया और दिल्ली अग्निशमन सेवा दल भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया। उन्होंने पाया कि उक्त धुंआ मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक के सर्विस फ्लोर पर स्थित एक प्रयोगशाला में लगे एयर कंडीशनर की इनडोर यूनिट से निकल रहा है जो संभवतः शॉर्ट-सर्किट से लगी आग के कारण फैल रहा था। आग लगने के चलते उत्पन्न स्थिति पर करीब 6:15 पर नियंत्रण पा लिया गया और किसी बड़े निकासी की आवश्यकता नहीं पड़ी। डॉ. अस्मिता पाटिल ने बताया, मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक में सभी सेवाएं सामान्य रूप से चालू हैं और किसी भी रोगी देखभाल गतिविधि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। सभी सुरक्षित हैं। आग बुझा दी गई है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, ‘यमुना के डूब क्षेत्र को साफ करने से भगवान शिव खुश होंगे’, डीडीए द्वारा तोड़फोड़ के खिलाफ याचिका खारिज की

Related Articles

Back to top button