
नई दिल्ली, 14 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पांच भारतीय तटरक्षक कर्मियों को उनके विशिष्ट वीरता, असाधारण कर्तव्यनिष्ठा और सराहनीय सेवा के सम्मान में प्रतिष्ठित तटरक्षक पदक (टीएम) प्रदान किया है।
इनमें भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के कमांडेंट श्रीनिवास गादम, कमांडेंट (संयुक्त सेना) अंकित शर्मा और कमांडेंट (संयुक्त सेना) राजकमल अत्री को तटरक्षक पदक (वीरता) से नवाजा गया है। जबकि महानिरीक्षक अनुपम राय और उप महानिरीक्षक विभूति रंजन को तटरक्षक पदक (उत्कृष्ट सेवा) से सम्मानित किया गया है। तटरक्षक पदक प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय तटरक्षक बल के कर्मियों को प्रदान किया जाता है।आईसीजी प्रवक्ता कमांडेंट अमित उनियाल के मुताबिक यह पदक राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा में वीरता, सेवा और समर्पण के विशिष्ट कार्यों को सम्मानित करने के लिए 26 जनवरी 1990 को स्थापित किए गए थे।