Prajwal Revanna रेप केस में दोषी करार, कोर्ट में फूट-फूटकर रो पड़े पूर्व सांसद
Prajwal Revanna: कर्नाटक के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को महिलाओं के साथ यौन शोषण और बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया गया है। कोर्ट में फैसला सुनते ही वे फूट-फूटकर रो पड़े। सजा का ऐलान 2 अगस्त को होगा।

Prajwal Revanna: कर्नाटक के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को महिलाओं के साथ यौन शोषण और बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया गया है। कोर्ट में फैसला सुनते ही वे फूट-फूटकर रो पड़े। सजा का ऐलान 2 अगस्त को होगा।
पूर्व सांसद Prajwal Revanna बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़े
कर्नाटक के हासन लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद और JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना को एक बड़े झटके का सामना करना पड़ा है। कोर्ट ने उन्हें महिलाओं के साथ यौन शोषण और बलात्कार के मामलों में दोषी करार दिया है। जब कोर्ट ने यह फैसला सुनाया, तो प्रज्वल रेवन्ना खुद को संभाल नहीं पाए और अदालत में ही फूट-फूटकर रोने लगे।
कोर्ट में टूट गए प्रज्वल, कल होगी सजा का ऐलान
फैसला सुनने के बाद कोर्ट से बाहर निकलते वक्त भी उनकी आंखों में आंसू थे। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, फैसला सुनते ही वह मानसिक रूप से टूट गए और चुपचाप बाहर निकल गए। हालांकि, अभी केवल यह तय हुआ है कि वे दोषी हैं। कोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि सजा का ऐलान 2 अगस्त को किया जाएगा।
क्या थे Prajwal Revanna पर आरोप?
पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के पोते और कर्नाटक के प्रमुख राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले Prajwal Revanna पर कई महिलाओं ने यौन शोषण और बलात्कार के गंभीर आरोप लगाए थे। यह मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर उनके सैकड़ों आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गए। इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
14 महीने में पूरा हुआ ट्रायल, 26 गवाहों से पूछताछ
इस केस में कोर्ट ने 26 गवाहों के बयान दर्ज किए और मेडिकल रिपोर्ट व अन्य सबूतों के आधार पर फैसला सुनाया। जज संतोष गजानन भट ने कहा कि उपलब्ध साक्ष्यों से यह स्पष्ट होता है कि प्रज्वल रेवन्ना बलात्कार के दोषी हैं।
इस केस की खास बात यह रही कि आमतौर पर वर्षों चलने वाले ऐसे मामलों में केवल 14 महीनों में ही ट्रायल पूरा हो गया और कोर्ट ने अपना निर्णय दे दिया।
बार-बार की गई जमानत की कोशिशें हुई नाकाम
Prajwal Revanna के वकीलों ने कई बार उन्हें बेल दिलाने की कोशिश की, लेकिन कोर्ट ने हर बार याचिका खारिज कर दी। कोर्ट का कहना था कि वे एक प्रभावशाली परिवार से हैं और मामले को प्रभावित कर सकते हैं। यहां तक कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक ने उनकी जमानत याचिका को अस्वीकार कर दिया।
पूर्व सांसद Prajwal Revanna का यह मामला पूरे देश में सुर्खियों में रहा है। अब जब कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहरा दिया है, तो सभी की नजरें 2 अगस्त को होने वाले सजा के ऐलान पर टिकी हैं। यह मामला उन लोगों के लिए भी एक कड़ा संदेश है जो सत्ता और प्रभाव का दुरुपयोग करते हैं।