Lucknow: लखनऊ में AAP का ‘शंख बजाओ, स्कूल बचाओ’ अभियान, पुलिस ने लिया हिरासत में

Lucknow: लखनऊ में AAP का ‘शंख बजाओ, स्कूल बचाओ’ अभियान, पुलिस ने लिया हिरासत में
लखनऊ के निशांतगंज इलाके में आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज ‘शंख बजाओ, स्कूल बचाओ’ अभियान के तहत जोरदार प्रदर्शन किया। प्राथमिक विद्यालय के बाहर जुटे आप कार्यकर्ताओं ने डमरू और शंख बजाकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया और स्कूल को बचाने की मांग को लेकर नारेबाज़ी की। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि स्थानीय स्कूलों को बदहाल स्थिति में छोड़ दिया गया है और सरकार शिक्षा के बुनियादी ढांचे को नजरअंदाज कर रही है। प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में आप कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ सांकेतिक विरोध किया।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें ईको गार्डन स्थित अस्थायी हिरासत स्थल भेजा गया। आप नेताओं ने कहा कि उनका अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में ठोस सुधार की दिशा में कदम नहीं उठाती। पार्टी ने मांग की है कि बंद हो रहे या संसाधनविहीन हो चुके सरकारी स्कूलों को फिर से सशक्त किया जाए ताकि गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।