उत्तर प्रदेश : हापुड़ में ड्रोन की अफवाह ने मचाया हड़कंप, मानसिक रोगी को पीटा

Hapur News : शहर के मोती कॉलोनी में शुक्रवार की रात एक अफवाह ने अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया। ड्रोन उड़ने की खबर फैलते ही कॉलोनीवासियों में दहशत फैल गई और उसी दौरान एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को चोर समझकर भीड़ ने पकड़कर पीट दिया।
अफवाह की वजह से हंगामा
रात करीब 9 बजे कॉलोनी में यह अफवाह तेजी से फैल गई कि कोई अज्ञात व्यक्ति ड्रोन से लोगों की जासूसी कर रहा है। इसी बीच एक अजनबी युवक संदिग्ध हालत में घूमता दिखाई दिया। जिसे लोगों ने ड्रोन उड़ाने वाला या चोर समझ लिया। बिना पुष्टि के युवक पर हमला युवक जब कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका तो कुछ लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।
पुलिस ने बचाया
भीड़ बढ़ने लगी और मामला तनावपूर्ण हो गया। इसी बीच कुछ समझदार नागरिकों ने हस्तक्षेप कर युवक को बचाया और पुलिस को सूचना दी। सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया।
मानसिक रोगी निकला युवक
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है। संभवतः बिना किसी उद्देश्य के भटकते हुए कॉलोनी में पहुंच गया था। उसके पास न कोई चोरी का सामान था और न ही कोई ड्रोन।
पुलिस जांच में जुटी
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ड्रोन उड़ने की अफवाह की शुरुआत किसने की। हालांकि अभी तक किसी भी व्यक्ति द्वारा ड्रोन उड़ाने की पुष्टि नहीं हो सकी है।
सावधानी बरतने की जरूरत
इस घटना से यह साफ होता है कि अफवाहें कितनी खतरनाक हो सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि किसी भी अफवाह पर बिना पुष्टि के कार्रवाई न की जाए। पुलिस और प्रशासन को भी ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।