Khushi Mukherjee Bold Dress: स्टाइल के नाम पर अश्लीलता? सोशल मीडिया पर मचा घमासान, वीडियो वायरल
Khushi Mukherjee Bold Dress ने इंटरनेट पर मचाया बवाल। हाई स्लिट ड्रेस में आईं नजर, वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हुईं बुरी तरह ट्रोल।

Khushi Mukherjee Bold Dress ने इंटरनेट पर मचाया बवाल। हाई स्लिट ड्रेस में आईं नजर, वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हुईं बुरी तरह ट्रोल।
Khushi Mukherjee Bold Dress: बोल्डनेस या वल्गैरिटी? इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो, यूजर्स ने लगाई फटकार
एक्ट्रेस Khushi Mukherjee एक बार फिर अपने आउटफिट को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में Khushi Mukherjee Bold Dress में नजर आईं, लेकिन इस बार उनका ये फैशन सेंस भारी पड़ गया।
हाई स्लिट ड्रेस में आईं नजर, तेज हवा से हुए हालात शर्मनाक
हाल ही में मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुईं ख़ुशी मुखर्जी ने ब्लैक हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी। कैमरे के सामने आते वक्त तेज हवा के चलते उनकी ड्रेस बार-बार उड़ रही थी, जिससे उन्हें बार-बार अपने प्राइवेट पार्ट को हाथ से ढंकना पड़ा। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स, जमकर की ट्रोलिंग
ख़ुशी मुखर्जी Bold Dress वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर आलोचनाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा – “इतना भी क्यों पहन रखा है?”, तो किसी ने लिखा – “ये बोल्डनेस नहीं, वल्गैरिटी है।” वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा – “बहन, तुमने तो फैशन के नाम की धज्जियां उड़ा दीं।”
क्या है Khushi Mukherjee की पहचान?
ख़ुशी मुखर्जी छोटे पर्दे और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। उन्होंने MTV Splitsvilla और कई बोल्ड वेब सीरीज में काम किया है। वह अपने बोल्ड अवतार और ड्रेसिंग सेंस की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं।