उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: कैंटर के अचानक ब्रेक लगाने से कार टकराई, दो युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: कैंटर के अचानक ब्रेक लगाने से कार टकराई, दो युवकों की मौत

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मंगलवार रात करीब 2 बजे यह हादसा तब हुआ जब दिल्ली से लखनऊ लौट रहे तीन दोस्तों की कार एक कैंटर से टकरा गई। घटना के अनुसार, कैंटर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे पीछे से आ रही कार उसमें जा घुसी। हादसे में कार में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मियों ने तीनों को कार से निकालकर जेवर के अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल में इलाज के दौरान धर्मवीर और अंकित मिश्रा की मौत हो गई। तीसरे युवक आनंद की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मृतक अंकित मिश्रा के बहनोई शुभम त्रिपाठी ने कैंटर चालक के खिलाफ जेवर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित पक्ष के अनुसार, तीनों दोस्त किसी काम से लखनऊ से दिल्ली गए थे और वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। जेवर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपी कैंटर चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ न्यूयॉर्क की बारिश में भीगने से बचने के लिए कार की ओर भागे, वीडियो वायरल- देखें

Related Articles

Back to top button