उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में 38 स्थानों पर बनेंगे मॉडल ट्रैफिक बूथ
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -प्रत्येक पर खर्च होंगे 1.5 लाख, सड़क पर लोगों को नहीं मिलेगा जाम, हुआ प्रजेंटेशन

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा में ट्रैफिक स्मूद करने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत नोएडा प्राधिकरण 38 स्थानों पर मॉडल ट्रैफिक बूथ का निर्माण करने जा रहा है। इसका एक प्रजेंटेशन नोएडा प्राधिकरण में कंपनी ने किया। जिसके बाद डिजाइन को फाइनल किया गया।
ये सभी बूथ नोएडा में उन स्थानों पर बनाए जाएंगे जहां ट्रैफिक लोड ज्यादा रहता है। जिससे यातायात को जाम मुक्त किया जा सके। बता दे नोएडा में दिल्ली व अन्य जिलो से रोजाना लाखों वाहनों का अप डाउन होता है।
प्राधिकरण के जीएम एसपी सिंह ने बताया कि बूथ डिजाइन के लिए आज एरॉन स्पेस डिजाइन कंपनी की ओर से प्रजेंटेशन किया गया है। जिसका डिजाइन लगभग फाइनल किया जा रहा है। जल्द ही टेंडर जारी करे इन ट्रैफिक बूथ का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। ट्रैफिक बूथ का निर्माण एक स्थान पर होगा इसके बाद चिह्नित किए गए 38 स्थानों पर इनको लगा दिया जाएगा। वहीं डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि विभाग की ओर से 38 स्थानों को चिह्नित करके प्राधिकरण को बता दिया गया है। अब आगे की प्रक्रिया जारी है।
नहीं लगेगा ट्रैफिक जाम
बता दे नोएडा में पीक आवर में हैवी ट्रैफिक रहता है। कभी कभार यहां बारिश या अन्य वजह जिसमें वाहन दुर्घटना के चलते जाम की स्थित बन जाती है। इसके अलावा डार्क पाइंट जहां बूथ नहीं है लेकिन ट्रैफिक फ्लो ज्यादा है।
इन सभी स्थानों पर बूथ को रखा जाएगा। इनके निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। प्राधिकरण ने बताया कि प्रत्येक बूथ के निर्माण में करीब 1.5 लाख का खर्चा आएगा। ऐसे में 56 लाख के आसपास का बजट तैयार किया गया है। जिससे ट्रैफिक बूथ बनेंगे।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई