उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेनो प्राधिकरण ने सेक्टर-2 व सूरजपुर में लगाए पौधे

उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेनो प्राधिकरण ने सेक्टर-2 व सूरजपुर में लगाए पौधे

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग की तरफ से ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर 2 और सूरजपुर में पौधारोपण किया गया। सेक्टर -2 में नीम, चंपा और कनेर आदि प्रजाति के 100 से अधिक एवं सूरजपुर में 130 पौधे लगाए गए। पौधे लगाने में प्राधिकरण के उद्यान विभाग के डीजीएम संजय कुमार जैन और प्रबंधक प्रशांत समाधिया, सहायक प्रबंधक हरिंदर सिंह के अलावा हरेंद्र भाटी, गजराज सिंह सहित आरडब्ल्यूए के अन्य पदाधिकारी शामिल रहे, जबकि सूरजपुर स्थित श्मशान घाट में 130 पोधों को रोपित किया गया पौधरोपण के दौरान मानिक चंद शर्मा व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। यहां अमरूद, कचनार, गुलमोहर जामुन, नींबू ,आदि प्रजाति के पौधे लगाए गए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने शहर को और अधिक हरा भरा बनाने के लिए सभी निवासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button